Welcome to Legal help law -
You are welcome once, your own website, today we will talk about limitetion act 1963 of the Indian court. What is it? It gives citizens rights to cones.
(limitetion act) 1963 kya hai? लिमिटेशंस एक्ट क्या है? -
आपकी प्रापर्टी पर कोई कब्जा कर लेता है और आप अगले 12 सालों तक ना खरीदें और ना ही आपने पता भी नहीं किया था कि आप की किसके पास है तो प्रॉपर्टी पर कब्जाधारी मालिक बन जाएगा |
Hello दोस्तों मैं हूँ शारिम खान कब्जे के आधार पर मालिकाना हक है जिसके बारे में आज हम इस article में हम बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं||
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि हमारा देश की प्रॉपर्टी पर जिसका करता है साल से अवैध कब्जा कर रखा है उसे हटाने का अधिकार हमारे विचार भी इस बार आधार दिवाली के लिए यह एक सुरक्षा कवच होगा बनाए जाने पर वह कानून की मदद ले सकता है सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह साफ कर दिया कि अगर किसी ने 12 साल तक अवैध कब्जा जारी रखा और उसके बाद उसने कानून के तहत मालिकाना हक हासिल कर लिया असली मालिक भी नहीं हटा सकता |
(limitetion act) 1963 -
अगर उसके खिलाफ भी कर सकता है और उसके बाद (limitetion act) 1963 के तहत निजी अचल संपत्ति यही प्राइवेट लेबल प्रॉपर्टी पर लिमिटेशंस निर्धारित अवधि 12 साल होती है जबकि सरकारी अचल संपत्ति के मामले में 30 साल होती है यह पहले दिन से ही शुरू हो जाती है यह नहीं कहा गया कि लेट्स कब्जा धारी फसल को बचाने के लिए मुकदमा दायर नहीं करता ऐसा बचाने के लिए मुकदमा दायर कर सकता है|
सरकारी प्रापर्टी -
उसका अधिकार पंचायत समिति सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है पर कब्जा कर लेते हैं और अगले 12 सालों तक आप लोग प्रॉपर्टी पर कब्जा रहता है तब भी आप सरकारी प्रॉपर्टी के मालिक नहीं बनेंगे| यह काफी खतरनाक सिचुएशन है पार्टी का मालिक बन सकता है इसलिए जब भी आप किसी को अपनी प्रॉपर्टी रेंट पर दो तो आपको हमेशा एक रैली ट्रेड एग्रीमेंट बनवाना चाहिए और यदि ग्यारहा महीने से ज्यादा है तो आप को रजिस्टर कराना चाहिए आप की प्रॉपर्टी है और उस पर आपका किराएदार नहीं कर सकता प्रॉपर्टी को खाली करिए प्रॉपर्टी को खाली कराने के लिए अगर हो जाए तो आना चाहिए आप की प्रॉपर्टी पर कब्जा कर सकता है चाहे वह 30 साल 40 साल यह 50 साल से उस प्रॉपर्टी पर कब्जा कर रहा हो लेकिन किराएदार आपके कहने पर छोड
जाएगा |
0 Comments