हाजरी माफी कैसे करवाए?
कभी कभी आप किसी काम में लगे होते है और आपके केस की तारीख पेशी भी होती है या आपके केस में एक से अधिक लोग है और सब नहीं जा पा रहे है और ऐसी कई परेशानियां आ जाती है और तब आपको लगता है कि अब वारंट हो जायेगें लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि हर व्यक्ति हर तारीख पेशी नहीं जा पाता है। इन समस्याओ में आप क्या करें यदि आपका एक व्यक्ति जाता है तो उसे आप निम्नलिखित जैसी एक हजरीमाफी प्रार्थनापत्र लिख कर दे दें ।
न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजस्ट्रेट महोदय मोहम्मदी (खीरी)
सरकार बनाम। दीपक आदि
मु.न.- 4520/2019
धारा -323 324 506
थाना - पसगवां
https://amzn.to/2PN0V8D
https://amzn.to/2PN0V8D
प्रार्थनापत्र वास्ते हाजरी स्वीकार करने हेतु
श्रीमान जी
निवेदन है कि उपरोकत्त शीर्षक वाद श्रीमान जी के न्यायालय में विचारा धीन है जिसमें आज तारीख पेशी नियत है परन्तु प्रार्थी किसी आवश्यक कार्य के कारण हाजिर अदालत नहीं आ सका इस लिए प्रार्थी की हाजरी जरिये अधिवक्ता स्वीकार करना चाहता है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी की हाजरी स्वीकार करने की कृपा करें।
दिनांक - 03-09-2019। प्रार्थी गण
1 दीपक
2 रिसव
इस प्रार्थनापत्र में जहां पर हमने अपने न्यायालय का नाम व मु.न.धारा और नाम पता डाला है वहां पर आपना नाम पता दलेगे।प्रार्थी गण के नीचे हमने दो नाम डाले है वहां पर आप और नाम डाल सकते है। इस प्रार्थनापत्र पर 2रू.की एक टिकट लगा कर और अपने वकील के दस्तखत करवाके कोर्ट में जाए पेशकार को दे दें । फिर आपके वारंट नहीं होगे।
कानून की जानकरी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए- https://sharimllb.blogspot.com/?m=1
1 Comments
want form
ReplyDelete