> '/> धारा 144 क्या है? what is section 144?. by sharimllb

धारा 144 क्या है? what is section 144?. by sharimllb

welcom to legal help law in hindi.


आपका एक बार फीर स्वागत है आपकी अपनीwebsite legal help law in hindi.  में आज  हम हम बात करेगें crpc की धारा 144 के वारे में , धारा 144 क्या है , ये किस लिए लागू  की जाती है और इसे कौन लागू करता है |

धारा 144 का मुख्य मकसद कई लोगो को एक जगह पर इकट्टा होने से रोकना है सरकार यह धारा तब लागू करती है जब जब लोगो के इकट्टा होने से कोई खतरा हो सकता है | पड़े क्या है धारा 144 और इससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी |






1.  धारा 144 क्या है ?-


सीआरपीसी की धारा 144 शांति रखने के लिए की जाती है जब कोई अहम समस्या उत्पन्न हो जाये जीस से लोगो के इकट्टा होने से समस्या गंभीर होने की सम्भावना हो , जैसे कोई दंगा होने की सम्भावना हो या कोई स्वस्थ सम्बन्घित समस्या हो सकती है तब उस इलाके में धारा 144 लागू की जाती है |तब उस इलाके में पांच से आधिक या पांच व्यक्ति इकट्टा नही हो सकती है |



2. धारा 144 कब तक लग सकती है ?-



धारा 144 को 2 महीने से अधिक नही लागू किया जा सकता है | यदि सरकार को लगता है की इंसानी जीवन या किसी खतरे को टालने के लिए इसकी अभी और जरूरत है इसकी अवधि बड़ाई भी जा सकती है |


3. सजा का प्रावधान |-



गैर कानूनी तरीके से जमा होने किसी व्यक्ति के खिलाफ दंगे में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया जा सकता है इसके लिए अधिकतम तीन वर्ष तक की सजा हो सकती है 


4. धारा 144 और कर्फ्यू में अंतर |-



सीआरपीसी की धारा 144 और कर्फ्यू एक चीज नही नही है , कर्फ्यू बहुत ही गंभीर समय में लागू किया जाता है उस स्थिति में लोगो को एक अवधि तक अपने घरो में रहने का निर्देश दिया जाता है , इस स्थित में स्कूल व् मार्किट , कालेज आदि बंद रहते है |



0 Comments