झूटे केस से कैसे बचें।-
यदि आपको यह पता चल जाता है कि आपके खिलाफ कोई झूठा केस लिखने वाला है या लिखा जाएगा, तो आप इससे बच सकते है इसके लिए आपको क्या करना होगा कि आप सबसे पहले एक प्रार्थना पत्र sp के लिए लिखें। उस प्रार्थनापत्र में आप अपनी सारी बात लिख दें।
प्रार्थनापत्र sp के लिए।-
प्रार्थनापत्र निम्नलिखित जैसी होनी चाहिए।
सेवा में
पुलिस अधीक्षक महोदय मोहम्मदी खीरी
विषय - झूठा केस लिखे जाने हेतु।
महोदय
निवेदन है कि उपरोक्त शीर्षक वाद में प्रार्थी अमन पुत्र रमन नि. ग्राम व थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर का मूल निवासी है प्रार्थी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज होने की सम्भावना है, प्रार्थी यह सूचित करता है कि यदि प्रार्थी के खिलाफ कोई झूठा केस दर्ज कराता है तो उस केस की जांच निष्पक्ष रूप से करवाने की कृपा करें।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी के मुकदमे की जांच किसी अन्य पुलिस अधिकारी को देने की कृपा करें।
दिनांक -07/08/20.... प्रार्थी
1.अमन
आप अपनी प्रार्थनापत्र में अपनी बजह भी लिख दे कि आपके खिलाफ झूठा मुकदमा क्यों लिखा जा रहा है
इस प्रार्थनापत्र में आप अपना नाम पता डाले गें और इसे sp को डांक द्वारा भिजवा देगें। और इस प्रार्थनापत्र की एक कॉपी अपने पास रखेगे। और आपको जब पुलिस इस्तलाह दे कि आपके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज हुआ है तब आप थाने में जाके इस कॉपी को दे दें। जिससे आपके खिलाफ यदि झूठा मुकदमा लिखा जा रहा होगा, तो नहीं लिखा जाएगा।
कानून की जानकरी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए- https://sharimllb.blogspot.com/?m=1
0 Comments