निष्पक्ष जांच कैसे करवाए? -
यदि आपने कोई FIR दर्ज करवाई है या आपके खिलाफ कोई झूठा मुकदमा लिखा जा रहा हो। और आपको यह पता चलता है कि पुलिस उसकी जांच नहीं कर रही या प्रतिवादी से पुलिस ने घूस के तौर रू. ले लिये है। तब आपको लगता है कि अब हम कुछ नहीं कर सकते , ऐसा नहीं है कि पुलिस हर किसी के केस को घूस लेकर बन्द कर दे। पुलिस के भी कुछ अपने कानून होते है ,जिनके अनुसार ही हर पुलिस अधिकारी को कार्य करना पड़ता है। जब पुलिस कारवाही न करे। तब आपके पास विकल्प आता है कि आप अपने केस की जांच दूसरे थाने के पुलिस अधिकारियों को जांच दिलवाए।
SP द्वारा जांच कैसे बदलवाए?-
SP के पास शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको निम्नलिखत जैसी एक प्रार्थना पत्र लिखना है। जिसमें आपको यह बताना है कि आपके केस की कारवाही पुलिस ठीक तरह से नहीं कर रही है -
श्रीमान पुलिस निरछक महोदय शहजांनपुर
अ.स.-1232
धारा - 468 467 420 IPC
महोदय
निवेदन है कि उपरोक्त शीर्षक वाद में प्रार्थी अमन पुत्र रमन नि. ग्राम व थाना पुवायां पर आरोप लगाया गया है जिसमें पुलिस निष्पकछ रूप से जांच नहीं कर रही है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी के मुकदमे की जांच किसी अन्य पुलिस अधिकारी को देने की कृपा करें।
दिनांक -07/08/20.... प्रार्थी
1.अमन
इस प्रार्थनापत्र में आप अपना नाम पता डाले गें और इसे sp को दे देगें। और आपकी जांच बदल जाएगी और निष्पछ रूप से होगी।
कानून की जानकरी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए- https://sharimllb.blogspot.com/?m=1
0 Comments