कोरोना की दूसरी भयानक लहर के कहर के बीच कुछ राहत की खबर आई है -
इसी तरह की बात करें तो 16 अप्रैल को जहां यह आंकड़ा पच्चीस हजार के करीब था तो वह घट कर 22 हजार के करीब पहुंचने लगा है,
यूपी से भी राहत की खबर आई है जहां कोर्णाक कम हुई है बीते 5 दिनों में संक्रमण की दर बड़ी कमी आई है हर दिन आने वाले आंकड़े की आधी रह गई है कहा जा रहा है कि यह शक्ति का नतीजा है इसी तरह स्वस्थ रहें और आगे लोग नियमों का पालन करते रहे तो पहले जैसी स्थिति लौट सकती है
कोरोना की दूसरी भयानक लहर के कहर के बीच कुछ राहत की खबर आई है राहत की यह खबर उन राज्यों से आई है जहां कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही थी और ऐसे राज्य संक्रमण के मामले पर पहुंच गई थी
सबसे पहले महाराष्ट्र के मुंबई की बात करते हैं मुंबई में अब लगातार कोर्णाक एस फटने लगी है मुंबई में जहां बीते शुक्रवार तक सात हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे तो वहीं शनिवार और रविवार को इनकी संख्या घटकर पांच हजार के करीब पहुंच गई इसी तरह की बात करें तो 16 अप्रैल को जहां यह आंकड़ा पच्चीस हजार के करीब था तो वह घट कर 22 हजार के करीब पहुंचने लगा है,
यूपी से भी राहत की खबर आई है जहां कोर्णाक कम हुई है बीते 5 दिनों में संक्रमण की दर बड़ी कमी आई है हर दिन आने वाले आंकड़े की आधी रह गई है कहा जा रहा है कि यह शक्ति का नतीजा है इसी तरह स्वस्थ रहें और आगे लोग नियमों का पालन करते रहे तो पहले जैसी स्थिति लौट सकती है,
2 Comments
You’ve provided great information in your blog. Many thanks for sharing the information in your blog. Web Vizards.
ReplyDeleteThank you
ReplyDelete