WELCOME TO LEGAL HELP LAW IN HINDI -
You are welcome once, your own website, today we will talk about how to give application to the superintendent of police officer. What is it? It gives citizens rights to cones.
Under section 156(2) of crpc -
( S.P ) पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र कैसे देते है। -
यदि आप थाने गए आपकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो आप जिले पुलिस अधीक्षक को अपनी FIR लिखाने के लिए आप अपनी प्रार्थना पत्र लिख कर दे जिसपर आपके दस्तखत हो पुलिस अधीक्षक आपकी रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश कर सकता है प्रार्थना पत्र लिखना बड़ा आसान है प्रार्थना पत्र में अपनी बात को अच्छी तरह से समझा दे। आप स्पष्ट रूप से निम्नलिखित प्रार्थना पत्र जैसी प्रार्थना पत्र लिखें। -
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी प्रार्थनापत्र पर जांच करके उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
दिनांक 27 /05/2018 प्रार्थी
1 राम सिंह
सेवा में ,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय
लखीमपुर खीरी
विषय- प्रार्थी के घरमे घुस कर मार पीट किये जाने के सम्बंध में -
श्रीमान जी
निवेदन है कि प्रार्थी राम सिंह नि. ग्रा.गोकन थाना मोहम्मदी जिला (खीरी) का रहने वाला है प्रार्थी के दिनांक - 08/05/2018 को सुबह 10:15 पर चार लोग जय,अमर,शाम और सुनील मेरे घर आए और मेरे घर में पहले तोड़ फोड़ की फिर लाठी से मुझे मारा और गंदी गंदी गालियां दी और जान से मार देने की घमकी दी। जब मेरी मां ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उन्हें मारा और कहा कि अपने बेटे को सही सालमत देखना चाहती है तो घर से बाहर मत निकलने देना और फिर तोड़ फोड़ की।और गाली देते हुए चले गए। इस सम्बन्ध में दिनांक 08 -05 -2018 को थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी को प्रार्थना पात्र दिया था परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई |
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी प्रार्थनापत्र पर जांच करके उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
दिनांक 27 /05/2018 प्रार्थी
1 राम सिंह
थाने में प्रार्थना पत्र कैसे देते है। How to give application in police station.
0 Comments