IPC की धारा 323,504,506 क्या है?
मार पीट केस कोई बड़ा केस नही होता है | यदि आपसे कोई साधारण मार पीट हो जाती है और पीडता थाने जाकर आपके खिलाफ थाने में शिकायत करने जाता है तो पुलिस आपके खिलाफ IPC की धारा 323 504 506 जहाँ 323 का मतलब हे की आप किसी को मार देते है जिससे उसके खून भी निकल आता है ,504 का मतलब हे की आप किसी को गाली देते है और 506 का मतलब हे आप किसी को दम्म्की देते है|
मार पीट के मामले में _
प्रत्येक व्यक्ति कभी न कभी मर पीट के केस में फस ही जाता है हम आपको साधारण मार पीट के वारे में बताएगे यदि आप भी मार पीट के बारे में फस गये है तो डरे मत अगर आप से कोई साधारण मारपीट हो जाती है| यहाँ पर साधारण मार पीट से मतलब की आपने किसी के थप्पड़ मारा , गली दी या किसी को धम्म्की दी यानि जिस मार पीट में चाकू -छुरी का इस्तेमाल न किया गया हो , ऐसी मार पीट में आपको डरने की जरूरत नही क्योकि ऐसे मामले में पीडता यदि थाने में अपनी शिकायत के लिए जाता है तो पुलिस आपके खिलाफ FIR न दर्ज करके सिर्फ NCR कटती है |
पुलिस की कारवाही _
जब पुलिस किसी की NCR कटती है तो उसपे अधिक कारवाही नही करती है ऐसे समय में वादी यानि जो NCR दर्ज करवाता है वो कोर्ट जाकर ,कोर्ट में NCR न. से एक (APPLICTION ) प्रार्थनापत्र देगा ,जिससे की फिर पुलिस को कारवाही करनी पड़ेगी| कारवाही के दौरान आपको पुलिस गिरफ्तार नही कर सकती , लेकिन पुलिस पूछ - तांछ के लिए आपको थाने या चौकी पुलवा सकती है और आपके घर भी आ सकती है |
कानून की जानकरी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए- https://sharimllb.blogspot.com/?m=1
कानून की जानकरी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए- https://sharimllb.blogspot.com/?m=1
2 Comments
This is very good article.
ReplyDeleteGood information about the blog. Best Advocates & Lawyers in Jaipur - List the Advocates & Lawyers nearby your locality in Jaipur and get Advocates & Lawyers' contact details, addresses, ratings, and reviews.
ReplyDelete